lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : एसोसिएशन के पदाधिकारी एसडीएम के परिजनों से संपर्क साध रहे हैं ताकि उनकी मदद की जा सके। वहीं दूसरी ओर जल्द ही एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाकर इस मामले पर चर्चा करने की भी तैयारी है। ध्यान रहे कि रविवार को ललितपुर की तहसील मड़ावरा के एसडीएम हेमेंद्र कुमार कांडपाल ने अपने सरकारी आवास में गार्ड की रायफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को पता चला कि एसडीएम का एक बच्चा बीमार था जिसको लेकर वह तनावग्रस्त चल रहे थे। उन्होंने अपने तबादले के लिए नियुक्ति विभाग ने आवेदन भी किया था पर इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

तबादले को लेकर तनाव में थे

इसके पहले वे बुलंदशहर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। मई में आगरा से तहसीलदार के पद से उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनाकर बुलंदशहर भेजा गया था। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि एसडीएम तनाव की वजह से नींद की गोलियां लेते थे। वहीं दूसरी ओर एसडीएम के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की है। इसे देखते हुए पीसीएस एसोसिएशन परिजनों से संपर्क साध रही है। एसोसिएशन के महासचिव पवन गंगवार ने बताया कि जल्द ही परिजनों से संपर्क कर एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई जाएगी जिसके बाद यह प्रकरण राज्य सरकार के सामने रखा जाएगा।

रिटायर्ड कर्नल केस : एडीएम को नहीं मिली राहत, पीसीएस एसोसिएशन ने सीएम से मांगा समय

सीएम योगी से शिकायत करेगी पीसीएस एसोसिएशन

National News inextlive from India News Desk