-रक्षामंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

BAREILLY :

शहर के त्रिशूल एयरपोर्ट पर चेंजओवर के दौरान मंडे को पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने करीब 15 मिनट तक पदाधिकारियों से बातचीत भी की। जिसमें उन्होंने लालफाटक पुल, एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा कराने और कैंट के बंद रास्ते खुलवाने की मांग की। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, मेयर डॉ। उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, यतिन भाटिया, प्रभुदयाल और दुर्गेश आदि मौजूद रहे।

एक घंटा देरी से पहुंचीं

उत्तराखंड के कार्यक्रम में शमिल होने के जाते समय देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पौने तीन बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंची। उन्हें पौने दो बजे पहुंचना था, लेकिन वह तय समय से एक घंटा देरी से पहुंची। बीजेपी कार्यकर्ता समय से ही त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंच गए और इंतजार करते रहे। पौने तीन बजे पहुंची निर्मला सीतारमण का बीजेपी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने सभी से हालचाल जाना और उनके साथ करीब 15 मिनट तक बातचीत की। जिसमें बीजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि कैंट में कुछ रास्ते पब्लिक के लिए खोले गए हैं लेकिन जो रास्ते अभी भी बंद है उन्हें खुलवाया जाए। इसके साथ लाल फाटक पुल और एयरपोर्ट का निर्माण बाधाओं के चलते अधूरा पड़ा जिसकी समस्याओं को दूर कर जल्द निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाए। रक्षा मंत्री ने समस्याओं को जल्द निस्तारण कर भरोसा दिया। जिसके बाद वह उत्तराखंड के लिए रवाना हो गई।