मीसा की मुश्िकलें बढ़ती जा रही

मनी लांड्रिंग के मामले में लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईडी ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। हाल ही में ईडी ने मीसा भारती के दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को भी जब्त कर लिया था। यह फार्म हाउस मीसा भारती और उनके पति शैलेश के नाम पर है। इस मामले में पूछताछ के बाद मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर ही ईडी ने फार्म हाउस जब्त किया था। इस पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद से अब मीसा की मुश्िकलें बढ़ती जा रही हैं।

नाम को लेकर सुर्खियों में छाई

मीसा यादव लालू यादव की बेहद दुलारी हैं। मीसा के नाम को लेकर अक्सर लोग अर्थ निकालते हैं। जब कि इनके नाम के पीछे का मतलब बड़ा रोचक है। मीसा जब पैदा हुई थीं उस समय देश में Maintainance of Internal Security Act लगा था। इस पर लालू ने अपनी बेटी का नाम मीसा रखा था। ऐसे में वह बचपन से ही अक्सर अपने नाम को लेकर सुर्खियों में छाई रह चुकी हैं।

ईडी के श‍िकंजे में मीसा भारती,कभी नाम तो कभी कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खि‍यों में रही लालू की ये दुलारी

पिता की वजह से एडमीशन हुआ

मीसा यादव MBBS में दाखिले के समय भी काफी चर्चा में रहीं। इन्होंने 2000 में जब पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में MBBS में दाखिला लिया तो काफी विरोध हुआ। इन्हें लेकर कहा गया कि पिता की वजह से इनका यहां एडमीशन हुआ है। इतना ही नहीं उनके ही बल पर उन्होंने यहां टॉप किया है।

हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में वक्ता के रूप में

मीसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 2015 में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें वह हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के इंडिया कॉन्फ्रेंस में वह वक्ता के रूप में दिख रही थीं। इस पर भी काफी सवाल उठे। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने बताया था कि मीसा वहां महज एक स्रोता के तौर पर उपस्थित थीं।

वो 4 मौके जब लालू यादव को करनी पड़ी जेल यात्रा, जानें क्या है ये चारा घोटाला

National News inextlive from India News Desk