RANCHI :स्टेशन रोड स्थित दशमेश अपार्टमेंट में जमीन गर्म होने की खबर छपने के बाद डीसी राय महिमापत रे ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि जल्द ही एक टीम बनाकर उस क्षेत्र की जांच कराई जाएगी। अगर किसी भी प्रकार की गैस या रिफॉर्म की आशंका है तो उसके उपाय किए जाएंगे। वहीं लगातार अपार्टमेंट की जमीन गर्म होने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जमीन का तापमान हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिला प्रशासन से उन्होंने जांच की मांग की है।

पानी डालते ही निकल रही भाप

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम मंगलवार को भी दशमेश अपार्टमेंट पहुंची और फिर से उस स्थल का मुआयना किया। अपार्टमेंट के लोगों ने जब वहां पानी डाला तो जमीन से भाप निकलने लगी। साथ ही जहां जमीन गर्म हो रही है, वहां लगातार पानी गिरने से जमीन में छिद्र हो रहे हैं, जिसमें से भाप निकल रही है।

क्या कहते हैं लोग

हम लोग काफी डरे हुए हैं। अगर वास्तव में कोई खतरे की बात है तो हमें जिला प्रशासन अवगत कराए ताकि हम दूसरी जगह शिफ्ट हो सकें।

-सुजान सिंह

रात में बारिश के वक्त बहुत धुआं निकल रहा था। उस वक्त हमलोग भी काफी डर गए थे। पहले से ज्यादा गर्म हो रही है जमीन।

- बबीता

बहुत डर लगता है, पहले ऐसा नहीं था। हमें समझ नहीं आ रहा है कि जमीन गर्म क्यों हो रही है। हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है।

- राजेश कुमार

आप यहां खड़े हो जाएंगे तो गर्मी लगने लगती है। पानी डालते ही धुंआ निकल रहा है। पूरे अपार्टमेंट के लोग डरे हुए हैं।

- बबन मुखर्जी

पूरे मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों जमीन गर्म हो रही है। प्रशासन को जांच करानी चाहिए।

-ज्योति मथारू