RANCHI: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को अलग-अलग वार्डो में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें रोड और नाली निर्माण शामिल हैं। वार्ड नंबर 8 में 7ख् लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए सीपी सिंह ने कहा कि सभी वार्डो में सड़कें और नालियां बनाई जाएंगी, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं पार्षद संगीता देवी ने बताया कि लाला पान दुकान से लेकर तिरील बस्ती से होते हुए जयनगर तक यह रोड बनेगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। नगर विकास विभाग से इस रोड के लिए फंड मिला है। इससे पहले तिरील के लोगों ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। इस दौरान 7ख् लाभुकों को पीएमएवाइ का स्वीकृति पत्र भी बांटा गया। मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कांके विधायक डॉ। जीतूचरण राम, अर्जुन यादव, गोपाल महतो, किरण बाखला, कालीचरण के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

शास्त्री चौक से साई विहार तक सड़क

वार्ड फ्क् के शास्त्री नगर से साईं विहार कालोनी तक ब्लैक रोड का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही नाली को कवर करने और पुलिया के निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया। जिसमें सांसद रामटहल चौधरी, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, वार्ड फ्क् पार्षद आशा देवी और वार्ड फ्म् के पार्षद विमल संदीप खलखो के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे।