कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशासन द्वारा बनवाया गया लॉन टेनिस कोर्ट

Meerut। शहर के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट बनने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा। गौरतलब है कि मई से स्टेडियम में लॉन टेनिस कोर्ट का निर्माण शुरू कर दिया गया था। तकरीबन 70 लाख रुपये की लागत से टेनिस कोर्ट का निर्माण किया गया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने बताया कि स्टेडियम में लॉन टेनिस के लिए सिर्फ जगह दी गयी है। प्रशासन की ओर लॉन टेनिस का निर्माण किया गया है.जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।

ऐसा होता है लॉन टेनिस कोर्ट

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के आधार पर सिंगल गेम लॉन टेनिस कोर्ट आयताकार आकार में 78 फीट (23.77 मीटर) लंबा और 27 फीट (8.23 मीटर) चौड़ा होता है। डबल्स गेम्स के लिए चौड़ाई 36 फीट हो जाती है। डबल्स के लिए कोर्ट को चारों ओर से साढ़े चार फीट बढ़ाया जाता है। जगह की उपलब्धता के अनुसार कुछ कोर्ट 18 मीटर चौड़ा व 36 मीटर लंबा बनाया जाता है। वही यह प्रतियोगिता साइज से छोटा है लेकिन आइटीएफ की संस्तुति के न्यूनतम साइज से बड़ा है।