-NUSSD के तहत legal literacy कोर्स की शुरुआत हुई

-सेमिनार में स्टूडेंट्स को लीगल राइट्स के बारे में अवेयर किया गया

-ग्रेजुएट कॉलेज में ऑर्गनाइज हुआ प्रोग्राम, वीमेंस कॉलेज की स्टूडेंट्स भी पहुंचीं

JAMSHEDPUR: नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स स्किल डेवलपमेंट (एनयूएसएसडी) के तहत मंगलवार को साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में लीगल लिट्रेसी कोर्स की शुरुआत की गई। प्रोग्राम की शुरुआत में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। एनएसएस से जुड़े और एनयूएसएसडी कोर्स में इन्रॉल्ड स्टूडेंट्स को लीगल राइट्स के बारे में बताया गया। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सहयोग से स्टूडेंट्स को ईव-टीजिंग, चाइल्ड एब्यूजिंग, अंडरएज मैरेज, डायन प्रथा के प्रति अवेयर किया गया।

फ्00 स्टूडेंट्स हुईं शामिल

लीगल लिट्रेसी कोर्स और लीगल राइट्स अवेयरनेस प्रोग्राम में करीब फ्00 स्टूडेंट्स शामिल हुईं जिनमें ग्रेजुएट कॉलेज के अलावा वीमेंस कॉलेज की भी स्टूडेंट्स शामिल हुई। इस स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत इंग्लिश कम्यूनिकेशन, डिजिटल लिट्रेसी, फाइनांशियल लिट्रेसी, वर्किग विद कम्यूनिटी, यूथ लीडरशिप एंड पीपल्स स्किल कोर्स पहले ही कंप्लीट हो चुका है। इस मौके पर डीएलएसए की तरफ से लीगल एक्सपर्ट के रुप में डॉ जया मोइत्रा, कमल कांत सिन्हा, दिलीप जयसवाल, सुरेंद्र साहू और नरेंद्र कुमार प्रजेंट थे। दिलीप जयसवाल और एडवोकेट केके सिन्हा ने अपनी बात भी रखी। डीएलएसए की तरफ से विधिक जागरूकता वैन भी भेजी गई थी। एनयूएसएसडी के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर प्रदीप गुप्ता भी इस मौके पर प्रजेंट थे।