features@inext.co.in
KANPUR: सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म भैयाजी सुपरहिट पिछले छह साल से बन रही थी। अब जब उसकी रिलीज की बारी आई तो एक नया विवाद सामने आने की खबर है। 
वादाखिलाफी का आरोप
सोर्सेज की मानें तो पहले से फाइनेंस की दिक्कतों में फंसी भैयाजी सुपरहिट को लेकर अब कानूनी दांवपेंच शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की को-प्रोड्यूसर फौजिया अर्शी ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सनी देओल, निर्माता चिराग धारीवाल, निर्देशक नीरज पाठक और म्यूजिक कंपनी के खिलाफ लीगल नोटिस दिया है। हालांकि, अभी तक ये खबर कंफर्म नहीं हुई है। 
नहीं मिले पैसे
खबरों के मुताबिक, अर्शी का आरोप है कि जब फिल्म का बजट 26 करोड़ रुपए था अब उन्होंने इस फिल्म में पांच से छह करोड़ रुपए इनवेस्ट किए थे। बाद में डायरेक्टर ने उन्हें बजट बढ़कर 40 करोड़ रुपए होने की इंफॉर्मेशन देने के साथ और इनवेस्टमेंट की बात की। अर्शी का आरोप है कि इसके बाद जब नए प्रोड्यूसर फिल्म से जुड़े तो उन्हें चार करोड़ रुपए का चेक दिया जो कि बाद में बाउंस हो गया। बाद में एक करोड़ देने का वादा भी किया गया जो पूरा नहीं हुआ। अर्शी का दावा है कि प्रोड्यूसर्स को उन्हें दस करोड़ रुपए देने हैं। 

 

 

features@inext.co.in

KANPUR: सनी देओल और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म भैयाजी सुपरहिट पिछले छह साल से बन रही थी। अब जब उसकी रिलीज की बारी आई तो एक नया विवाद सामने आने की खबर है। 

वादाखिलाफी का आरोप

सोर्सेज की मानें तो पहले से फाइनेंस की दिक्कतों में फंसी भैयाजी सुपरहिट को लेकर अब कानूनी दांवपेंच शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की को-प्रोड्यूसर फौजिया अर्शी ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सनी देओल, निर्माता चिराग धारीवाल, निर्देशक नीरज पाठक और म्यूजिक कंपनी के खिलाफ लीगल नोटिस दिया है। हालांकि, अभी तक ये खबर कंफर्म नहीं हुई है। 

'भैयाजी सुपरहिट' मुश्किल में,सनी सहित चार को लीगल नोटिस

नहीं मिले पैसे

खबरों के मुताबिक, अर्शी का आरोप है कि जब फिल्म का बजट 26 करोड़ रुपए था अब उन्होंने इस फिल्म में पांच से छह करोड़ रुपए इनवेस्ट किए थे। बाद में डायरेक्टर ने उन्हें बजट बढ़कर 40 करोड़ रुपए होने की इंफॉर्मेशन देने के साथ और इनवेस्टमेंट की बात की। अर्शी का आरोप है कि इसके बाद जब नए प्रोड्यूसर फिल्म से जुड़े तो उन्हें चार करोड़ रुपए का चेक दिया जो कि बाद में बाउंस हो गया। बाद में एक करोड़ देने का वादा भी किया गया जो पूरा नहीं हुआ। अर्शी का दावा है कि प्रोड्यूसर्स को उन्हें दस करोड़ रुपए देने हैं। 

ये भी पढ़ें: अपनी पहली मोहŽबत और पहले ब्रेकअप पर बोलीं शिल्पा शेट्टी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk