अबतक महज 26 मिमी बारिश
कभी-कभी धूप-छांव से ऐसा लगता है कि जैसे बादल बरस जाएंगे, लेकिन मानसून के एंटर करने के इतने दिनों बाद भी पटना शहर के नसीब में महज 26.2 मिमी ही बारिश आई है। मौसम विभाग के डायरेक्टर इन चार्ज डीसी गुप्ता ने बताया कि नॉर्मल कंडीशंस में पटना को अभी तक 117 मिमी बारिश मिल जानी चाहिए थी। पर, पूरा बिहार अभी वेस्टर्ली विंड के प्रभाव में है इसलिए महज 26.2 मिमी ही बारिश हुई है।

तीन-चार दिनों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अभी तक बिहार के मैदानी इलाकों पर मानसून ट्रफ बन जाता था, जिस कारण अच्छी बारिश होती थी। लेकिन इस बार वह ट्रफ सरक कर फुट ऑफ हिमालय में चला गया है। इसी कारण से पूरे उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी भारत में गर्म हवा के प्रभाव ने टेंपरेचर बढ़ा रखा है। जबकि हिमालय के तराई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। हवाओं के तेज रुख और तापमान के अप एंड डाउन को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन से चार दिनों के बाद मानसून की अच्छी बारिश पटनाइट्स को मिल सकती है। वहीं शुक्रवार को पटना का मैक्सिमम टेंपरेचर 40 डिग्री रहा और चिपचिपी गर्मी से पटनाइट्स परेशान रहे।