आने वाले हफ्तों में Nokia, Samsung, Sony और HTC के  बहुत सारे नए स्मार्टफोन्स लांच करने वाली हैं. LG भी अपने फ्लैगशिप फोन Optimus L7 के लांच के साथ इस रेस में शामिल हो रहा है.

सोर्सेज़ के अकार्डिंग इंडियन कस्टमर्ज़ के लिए एलजी मई के आखिरी हफ्ते के आसपास में आप्टिमल एल7 को लांच करेगा. एलजी ने अपने LG Optimus L7नए एंड्रॉयड 4.0 आइस क्रीम सैंडविच से चलने वाले आप्टिमस एल7 से इस साल के शुरू में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में डिस्प्ले किया था. आप्टिमस एल7 L-के स्टाइल में आता है जिससे यूजर्स को डिसप्ले, नेविगेशन और कीबोर्ड को बेहतरीन तरीके से यूज़ करने में हेल्प मिलती है.

एलजी आप्टिमल एल7 में 4.3 इंच का डिसप्ले है जोकि WVGA (480x800) पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है और इसमें पीछे की ओर एलईडी प्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. इसके फ्रंट में विडियो चैट एवं खुद की इमेज खींचने के लिए 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है.

8.7 मिमी पतली बॉडी के साथ, एलजी आप्टिमस में एंड्रिनो 200 ग्राफिक्स चिप के साथ सिंगल कोर 1 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन मोबाइल प्रोसेसर लगा है. एलजी ने 1 जीबी का रैम दिया है और 4 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेशकश करता है जिसमें से 2.8 जीबी को ही यूज़र एक्सेस कर सकता है.

इसके अलावा, एलजी आप्टिमस एल7 में नियर फील्ड कम्यूनिकेशन है और इसमें DLNA (डिजीटल लिविंग नेटवर्क एलायंस) सपोर्ट है. इसका मतलब है कि एल7 सेलेक्टेड एनएफसी टैग्स के साथ डाटा ट्रांस्फर का पता लगा और उसे इंगेज कर सकता है एवं DLNA सर्टिफाइड डिवाइसों पर मल्टीमीडिया डाटा को बिना वायर के फ्लो कर सकता है. कनेक्टिविटी की बात करं तो इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 3.0, वाईफाई और जीपीएस सेंसर्स हैं.

अभी तक आप्टिमस एल 7 का प्राइस डिस्क्लोज़ नहीं किया गया है.