लीबिया के खिलाफ युद्ध का आगाज हो चुका है. ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और इटली के फाइटर जेट्स ने मुअम्मर गद्दाफी के कई ठिकानों पर हवाई हमले कर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वह किसी भी कीमत पर लीबिया को गद्दाफी से मुक्ति देंगे. हालांकि इस युद्ध की भेंट कई मासूम सिविलियंस भी चढ़ रहे हैं. नजर नजर डालते हैं लीबिया के हालात पर...

A brutal attack

लीबिया में अमेरिका के नेतृत्व में अटैक्स किए जा रहे हैं. इस बीच लीबियन लीडर मुअम्मर गद्दाफी के त्रिपोली के आवास और ऑफिस को डिस्ट्रॉय कर दिया गया है.  बताया जा रहा है कि गद्दाफी अटैक के समय 300 सपोर्टर्स से घिरे हुए थे, जिसमें पांच साल तक के बच्चे भी शामिल थे.

लीबियन ऑफिशियल के स्पोक्सपर्सन ईसा इब्राहिम ने बताया कि इस बिल्डिंग को मिसाइल अटैक में डिस्ट्रॉय किया गया है. यह बिल्डिंग उस टेंट से 50 मीटर की दूरी पर है जहां गद्दाफी अपने गेस्ट के साथ मीटिंग करते हैं. इब्राहिम ने कहा कि यह यह एक ब्रूटल अटैक था, जिसमें सैकड़ों नागरिक मारे जा सकते थे. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कंट्रीज एक तरफ तो यह कहती हैं कि वे नागरिकों की सेफ्टी चाहती हैं और दूसरी तरफ वह यह जानते हुए अटैक कर रही है कि बिल्डिंग्स के अंदर नागरिक हैं.

खत्म करने हैं सभी ठिकाने

ब्रिटिश डिफेंस सेक्रेट्री लियाम फॉक्स ने यह साफ किया है कि उनका टार्गेट गद्दाफी नहीं हैं. उनका देश गद्दाफी के सभी ठिकानों को खत्म करने के लिए अटैक करने वाला है. वो बात अलग है कि यदि गद्दाफी उस समय उन ठिकानों पर मौजूद हों तो हम कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यदि लीबिया में हिंसा नहीं रुकी तो गद्दाफी के ठिकानों को खत्म कर दिया जाएगा.

कुछ खास है गद्दाफी का बंकर

ष्ट्रढ्ढक्रह्र: तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी एक अंडरग्राउंड बंकर में पहुंच गए हैं. टाइम मैग्जीन के अनुसार, गद्दाफी त्रिपोली के  साउथ में स्थित बाब अल-अजीजिया के बंकर में परिवार समेत रह रहे हैं. बाब अल-अजीजिया मिलिट्री बैरक और कंपाउंड है.

मैग्जीन के अनुसार गद्दाफी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनाया गया बंकर कई घुमावदार रास्तों और दीवारों से घिरा है. इसे देखने वाले एक पत्रकार ने कहा कि ऐसा लगता है, हम किसी जेम्स बॉन्ड फिल्म का कोई निचले दर्जे का सेट देख रहे हैं. एक दीवार पार करके जब आप बढ़ते हैं, तो कई सैनिकों का सुरक्षा घेरा मिलता है. जो करीब पचास मीटर की जगह में फैला है. उसके बाद एक और दीवार आती है. इसके बाद फिर सैनिक हैं और फिर दीवार.

इन्हें पार करके जाने पर एक मंजिला मकान और दफ्तर हैं. यह कंक्रीट से बना हुआ सैनिक गांव जैसा है. यहां आधुनिक हथियारों से लैस सैनिक तैनात हैं. इसके बाद मध्यकालीन इस्पात के जाल के बीच कई भालेनुमा और ब्लेड लगे हैं. यह जाल इस सैनिक गांव की ओर बढऩे वाली किसी सेना पर आपात स्थिति में गिराया जा सकता है.

Objective

लीबिया पर हो रहे अटैक्स में 112 यूएस, ब्रिटिश टोमाहॉक क्रूज मिसाइल के साथ आरएएफ टॉरनैडो जेट्स शामिल हैं. अभी तक लीबिया में सिर्फ एयर अटैक्स की ही सिरीज शामिल हैं. जिसमें उनके कुछ खास ऑब्जेक्टिव्स रहे. इस ऑपरेशन को ओडिसी डॉन का नाम दिया गया है.

PHASE ONE

फेज वन में शनिवार रात से क्रूज मिसाइल के द्वारा शुरू हुई बमबारी रविवार रात तक चालू रही. इन अटैक्स में गद्दाफी का राडार सिस्टम, सतह से हवा की तरफ वार करने वाली मिसाइल साइट्स, जेट्स को ब्लास्ट कर दिया गया. अभी यह फेज अगले कुछ दिनों तक और चल सकता है.

PHASE TWO

इस फेज में मिलिट्री और इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स को निशाना बनाया गया. इस अटैक में ऊंची रैंक पर बैठे जनरल्स को खत्म करना शामिल है.

PHASE THREE

फेज थ्री में गद्दाफी की मिलिट्री सप्लाई चेन को बाधित करना था. जिसमें उसके गोला-बारुद, फ्यूल और फूड और डिपो को डिस्ट्रॉय करना शामिल है. डॉ फॉक्स ने कहा कि उनका उद्देश्य गद्दाफी की मिलिट्री को पैरालाइज करना है, जिसको अभी तक सिर्फ लोगों को मारने काटने के लिए यूज किया गया है.

Gaddafi’s historysheet!

1969:     Gaddafi seizes power in coup.

1973:     His army invades chad.

1977:     Creates Socialist People’s Libyan Arab Jamahiriyah- meaning states of the masses.

1977:     Sends military into Egypt, but has to retreat.

1980:     Hosts training for rebel African groups; arms IRA with semtex; funds other terrorists group.

1984:     Pc Yvonne Fletcher shot dead by Libyan diblomat in London.

1986:     Three US soldiers killed by Libyan agents in Berlin; US jets bomb Tripoli and Benghazi in response.

1988:     270 die in Libyan-sponsored bombing Pan Am jet, pictured, over lockerbie.

1992:     UN sanctions to force Libya into handing into Lockerbie suspects. Abdelbasets al-Megrah, later convicted.

2003:     Libya owns up to Lockerbie, gives up plans for WMDs-and resume ties with West.

2003:     Hundreds killed by Gaddafi’s forces as Libyan revolt.

International News inextlive from World News Desk