-फ्राइडे रात कोतवाली पुलिस ने बरेली क्लब के पास 775 पेटी शराब पकड़ी

-ट्रक से मुर्गी का दाना सप्लाई करने के बहाने ले जायी जा रही थी हरियाणा ब्रांड की शराब

BAREILLY: बिहार में अवैध शराब की सप्लाई जा रही है। पंजाब और हरियाणा से शराब बाया बरेली होकर भेजी जा रही है। फ्राइडे रात कोतवाली पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बरेली क्लब के पास ट्रक से 775 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। शराब को मुर्गी के दाने की सप्लाई के बहाने पंजाब से बिहार लेकर जाया जा रहा था। शराब की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक में हरियाणा में निर्मित शराब की सप्लाई अरुणाचल प्रदेश में हो सकती है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले बिथरी चैनपुर और इज्जतनगर में दो-दो बार लाखों की कीमत की शराब पकड़ी जा चुकी है।

ड्राइवर ने की फायरिंग

क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर बरेली क्लब के पास दबिश दी। क्राइम ब्रांच को सूचना थी कि ट्रक शहर के अंदर के रास्ते होकर बड़ा बाईपास तक जाएगा। जैसे ही ट्रक बरेली क्लब के पास पहुंचा तो पुलिस देखकर ड्राइवर ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस की मानें तो ड्राइवर ने फायरिंग भी की। पुलिस ने उसके बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान मालोका चीनीर मनसा पंजाब निवासी ड्राइवर सिंकदर सिंह और कंडक्टर बिट्टू सिंह के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में बताय कि वह मुर्गी का दाना सप्लाई करने जा रहा है। जब पुलिस ने ट्रक का डाला खोला तो कई बोरियां रखी थीं, लेकिन जब बोरे बाहर निकाले तो अंदर शराब की 775 पेटियां रखी हुई थीं। जिसमें 37 हजार 200 क्वार्टर की बोतल थी।