त्यूणी तहसील के मझोग गांव में तूफान आने से झोपड़ी पर पेड़ गिरा। 4 लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया...

dehradun@inext.co.in

TYUNI: त्यूणी क्षेत्र में आंधी-तूफान के कारण मझोग गांव के पास गुर्जर बस्ती में चीड़ का पेड़ झोपड़ी पर गिर गया. हादसे में एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर राजस्व व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

घर के अंदर सो रहा था मासूम
त्यूणी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मझोग गांव के पास गुर्जर बस्ती में गुलाम हुसैन का घर है. मंडे रात को चले आंधी-तूफान के कारण जंगल से चीड़ का एक विशालकाय पेड़ तीन सौ मीटर नीचे लुढककर सीधे गुलाम हुसैन के घर की दीवार तोड़कर आर-पार हो गया. पेड़ की चपेट में आने से घर के अंदर सो रहे आठ वर्ष मासूम शहजाद पुत्र गुलाम हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाम हुसैन उसकी पत्नी जरीना बेगम और दो अन्य मासूम रीहान व रजीया गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर विकासनगर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

Posted By: Ravi Pal