टोरंटो में रेस्तरां के पास एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें एक की मौत और 14 लोग घायल हो गए हैं।

टोरंटो (एपी)। टोरंटो के ग्रीकटाउन इलाके में रेस्तरां के पास रविवार को एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें एक महिला की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने हमलावर को भी मार गिराया है। घायल होने वालों में एक युवती भी शामिल है, जिसकी हालत बहुत गंभीर है। पुलिस प्रवक्ता मार्क पगेश ने कहा कि अन्य पीड़ितों की हालत का पता अभी तक नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि यह कहना फिलहाल मुश्किल है कि यह आतंकी हमला था या कुछ और।
भावनात्मक रूप से परेशान था हमलावर
एक चश्मदीद ने बताया कि उसने रविवार की रात में 20-30 गोलियों की आवाज सुनी थी। इस अंधाधुंध गोलीबारी में घायल हुए लोगों को अस्पतालों पहुंचा दिया गया है। पुलिस लगातार इस हमले के कारण का पता लगाने में जुटी है। टोरंटो काउंसिलर पाउला फ्लेचर ने सीपी 24 को बताया कि उसने सुना है कि बंदूकधारक भावनात्मक रूप से परेशान था। फ्लेचर ने कहा, 'वह किसी गिरोह से संबंधित नहीं था। ऐसा लगता है कि वह बहुत परेशान है।' बता दें कि पिछले सप्ताह टोरंटो पुलिस ने शहर में बंदूक हिंसा से निपटने के लिए दर्जनों अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया था लेकिन बावजूद इसके हमलावर ने शहर में जमकर फायरिंग की।

कनाडा में भारत के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

कनाडा : भीषण गर्मी से अब तक 19 की मौत, दक्षिणी क्यूबेक इलाके में पहुंचा 40 डिग्री तक पारा

Posted By: Mukul Kumar