मोबाइल फोन संचार का ऐसा साधन है जो समय के साथ-साथ बदलता रहता है। आज ज्‍यादातर हैंडसेट लगभग एक जैसे ही होते हैं लेकिन अगर थोड़ा पीछे जाएं तो आपको ऐसे-ऐसे मोबाइल देखने को मिलेंगे जिसकी कभी कल्‍पना भी नहीं कर सकते। ये मोबाइल फोन देखने में तो अजब-गजब थे ही साथ ही इनके फीचर्स भी जरा हट के हैं.....तो आइए जानें ऐसे ही खास 10 कूल सेलफोन के बारे में.....


(1) Samsung Serene: the elegant phoneयह फोन इसलिए यूनिक नहीं था कि, इसे सैमसंग ने बनाया था बल्िक बैंग एंड अल्यूफ्सन ने इसे डिजाइन किया था। अगर आप इस फोन को देखेंगे तो यह पूरी तरह से अलग था। इसमें स्क्रीन को बॉटम में रखा गया था, जबकि कीपैड ऊपरी हिस्से में थे। (2) Hyundai MP-280: the Perfume Phoneहुंडई का फोन आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, लेकिन कंपनी ने काफी समय पहले एक अनोखा मोबाइल लॉन्च किया था। इस फोन की खासियत यह थी कि, इसमें परफ्यूम कंटेनर भी मौजूद था। यानी कि अगर किसी महिला या पुरुष के शरीर से बदबू आती है तो उसके लिए यह बेस्ट ऑप्शन था। यह फ्लैप वाला मोबाइल फोन था, जिसे ओपन करते ही कॉल रिसीव हो जाती थी। वहीं इसमें अगर परफ्यूम खत्म हो जाती थी, तो रिफिल का ऑप्शन भी था।


(7) Dbtel M50: the iPod-like phone

ऐसा ऑईपॉड आपने कभी नहीं देखा होगा। जी हां, यह देखने में तो आईपॉड जैसा था लेकिन काम मोबाइल फोन का करता था। इसमें एक आधी स्क्रीन लगी थी, जबकि नीचे की तरफ 4 बटन लगे थे। जोकि फोन मीनू, आंसर कॉल, कैंसिल एक्शन और एंड कॉल के लिए उपलब्ध कराए गए थे। वहीं डॉयल पैड के चारों तरफ 4 म्यूजिक प्लेयर वाला फंक्शन भी मौजूद था।(8) BenQ Qube Z2: little cube-shaped phoneयह मोबाइल फोन अपनी डिजाइन के कारण ही सबसे ज्यादा चर्चित रहा था। क्योंकि यह एक स्क्वॉयर के डिजाइन में था जिसमें कि राइट साइड की 2 रो में कीपैड था, जबकि बीच में स्क्रीन लगी थी। वहीं इसमें 1.3एमपी का कैमरा भी लगा हुआ था, जबकि 60एमबी की इंटरनल मेमोरी मौजूद थी।(9) Nokia Colores: the virtual hard driveयह एक कांन्सेप्ट डिवाइस थी, जिसे वर्चुअल हॉर्ड ड्राइव माना जाता था। इसका यूजर इंटरफेस काफी अलग तरह का था। वहीं इसमें बॉयोमेट्रिक स्कैनर, जीपीएस, जीपीआरएस और फिंगरप्रिंट रिकगनाइजेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलबध थे। (10) Nokia 888: the bendable phoneएक समय दुनिया की नंबर वन मोबाइल कंपनी मानी जाने वाली नोकिया ने बेंडेबल हैंडसेट मार्केट में उतारा था। इसे आप रोल करके अपने हाथों में घड़ी की तरह भी पहन सकते हैं। इसे आप अपने कपड़ों पर चिप की तरह भी पहन सकते थे। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि, इसमें लिक्विड बैटरी का यूज किया गया था साथ ही इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मौजूद थी।Courtesy : oddee.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari