क्रिकेट के मैदान में अपनी आधी जिंदगी गुजारने के बाद जब क्रिकेटर मैदान से बाहर निकलते हैं तो उनके पास ढेरों जॉब्‍स ऑफर होते हैं। कुछ क्रिकेटर जॉब ऑफर एक्‍सेप्‍ट कर लेते हैं तो कुछ अपना खुद का बिजनेस चलाते हैं। अक्‍सर क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद क्रिकेटर की दिलचस्‍पी मैदान में बैठ कर क्रिकेट कमेंट्री करने की भी होती है पर सब ऐसा नहीं सोचते हैं। सभी का अपना-अपना नजरिया होता है। आज हम आप को ऐसे ही दस क्रिकेटर्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्‍होंने क्रिकेट छोड़ने के बाद अजीबो-गरीब पेशे अपनाए।


2- कर्टली एम्ब्रोस वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कर्टली एम्ब्रोस ने क्रिकेट छोड़ने के बाद संगीत की दुनिया में जाना बेहतर समझा। कर्टली अब पेशे से गिटार बजाते हैं। 4- क्रिस लुईस अपनी बॉलिंग के लिए मशहूर क्रिस लुईस ने क्रिकेट छोड़ने के बाद स्मगलिंग करना शुरु कर दिया। अब स्मगलिंग ही उनका पेशा बन चुका है। 6- डेविड शेफर्ड इंग्लैंड का यह पूर्व क्रिकेटर किसी जमाने में मैदान में काफी मशहूर हुआ करता था। डेविड ने क्रिकेट का मैदान छोड़ने के बाद चर्च में पनाह ली और बिशप बन गए। 8- एडम हॉलिओक इंग्लैंड के एडम हॉलिआक कभी मैदान में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। क्रिकेट को बॉय-बॉय कहने के बाद एडम फाइटर बन गए।
10- सीबी फ्राय अपनी जानदार बैटिंग के लिए मशहूर इंग्लैंड के सीबी फ्राय क्रिकेट छोड़ने के बाद राइटर बन गए।

Posted By: Prabha Punj Mishra