भारतीय वायुसेना के बेड़े में आज पहला स्वदेशी निर्मित लडा़कू विमान 'तेजस' को शामिल किया गया। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड HAL ने दो स्वदेशी तेजस को आज भारतीय वायुसेना को सौंपा। इस नए लड़ाकू विमान के चलते भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ गई है। तो आइए जानें तेजस के बारे में कुछ रोचक बातें...



2. तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
 

4. तेजस दुश्मन के विमानों पर हमला करने के लिए हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइलों और जमीन पर स्थित निशाने के लिए आधुनिक लेजर डेजिग्नेटर और टारगेटिंग पॉड्स से लैस है।

6. तेजस का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम जबरदस्त है और यह कलाबाजियों में माहिर है। विमान का ढांचा कार्बन फाइबर से बना है , जो कि धातु की तुलना में कहीं ज्यादा हल्का और मजबूत होता है।

8. तेजस एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है, तेज और शक्ितशाली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने इसका नाम तेजस रखा था।

10. वायुसेना इस साल कुल 6 तेजस को शामिल कर लेगा, वहीं अगले साल 8 एयरक्राफ्ट इसमें शामिल होंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari