- वेबसाइट या टोल फ्री नंबर पर कॉल कर पता कर सकते हैं योजना में लाभार्थी हैं या नहीं

-कानपुर में सरकारी के अलावा कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मिलेगा कैशलेस ट्रीटमेंट

KANPUR: आयुष्मान भारत योजना के तहत कानपुर के 2 लाख परिवारों यानी 10 लाख लोगों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर मिलेगा। संडे को कानपुर में भी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने इस योजना को लांच किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन के अलावा भाजपा विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। कानपुर में सरकारी अस्पतालों के अलावा कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के लाभार्थी कौन है इसका पता लगाने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 या फिर mera.pmjay.gov.in पर लॉग इन कर जानकारी ले सकते हैं।

आयुष्मान मित्र करेंगे मदद

आयुष्मान भारत योजना के तहत इंपैन्ल्ड हॉस्पिटलों में आयुष्मान मित्र रखे जाएंगे। जो इस योजना के तहत इलाज कराने पहुंचे लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे। सीएमओ डॉ.एके शुक्ला ने बताया की लाभार्थी को भर्ती होते वक्त अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी या राशनकार्ड लाना होगा। या फिर उनकी पहचान अंगूठे के निशान या आंख की पुतली से भी की जा सकेगी। अभी कुछ लाभार्थियों को योजना के गोल्डन कार्ड दिए गए हैं। आगे चल कर इसमें और सुधार किए जाएंगे व कई प्राइवेट अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा।

केडीए सभागार में हुई लांचिंग

केडीए सभागार में आयोजित हुए आयुष्मान भारत योजना के लॉचिंग कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी अरूण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा, डीएम विजय विश्वास पंत, सीडीओ, एडी हेल्थ डॉ.आरपी यादव, जेके कैंसर हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ.एमपी मिश्रा, एलएलआर हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ.आरके मौर्या,कार्डियोलॉजी के सीएमएस डॉ। जोगेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तर सुरेंद्र मैथानी, दक्षिण अध्यक्ष अनीता गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और पदाि1धकारी मौजूद रहे।

इन हॉस्पिटल्स में योजना का लाभ

उर्सला, डफरिन, कांशीराम हॉस्पिटल,एलएलआर हॉस्पिटल, जेके कैंसर, एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी, मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पि्टल, अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज हॉस्पिटल, बालरोग अस्पताल, मधुराज हॉस्पिटल, फार्चून हॉस्पिटल, चांदनी हॉस्पिटल समेत 16 प्राइवेट हॉस्पिटल और 6 सीएचसी भी।

Posted By: Inextlive