देहरादून,

नगर निकाय चुनावों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। दून नगर निगम की सीट जहां सबसे हॉट सीट मानी जा रही हैं वही देहरादून जिले में 2 नगर निगम समेत नगर पालिका परिषद भी शामिल हैं। ऐसे में देहरादून जिले के सभी 6 निकायों में जीत को लेकर 10 विधायकों की साख दांव पर है। इनमें खुद प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल, पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, दून के पूर्व मेयर विनोद चमोली भी शामिल हैं।

कांग्रेस के एक विधायक पर दारोमदार

खास बात ये है कि देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के एकमात्र विधायक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जबकि बीजेपी के सीएम सहित 9 विधायकों पर निकाय प्रत्याशियों की जीत का जिम्मा है। नगर निकायों के चुनावों के परिणाम का असर लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा भी तय करेंगे। देहरादून जिलों में नगर निगम की 2 सीटें देहरादून, ऋषिकेश के अलावा 4 सीटें नगर पालिका परिषद विकासनगर, मसूरी, हरबर्टपुर, डोईवाला शामिल हैं। जिसमें 10 विधानसभा सीटें चकराता, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, रायुपर राजपुर, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश शामिल हैं, इनमें चकराता से कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, के अलावा सभी 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जिसमें से विकासनगर से मुन्ना सिंह, सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर, धर्मपुर से विनोद चमोली, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, राजपुर से खजानदास, देहरादून कैंट से हरवंश कपूर, मसूरी से गणेश जोशी, डोईवाला से सीएम त्रिवेंद्र ंिसह रावत और ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल शामिल है। ऐसे में प्रदेश के सभी निकाय चुनावों के अलावा देहरादून जिले के सभी निकाय की सीटें हॉट सीट बन गई है। जो इन दिग्गजों का राजनैतिक करियर भी तय करेंगे।

Posted By: Inextlive