भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली का बहुत ज्‍यादा परिचय देने की जरूरत नहीं है। विराट को क्रिकेट के साथ-साथ गाड़ियों हेयर स्‍टाइल और पेट्स पालने समेत कई चीजों का शौक है जो उनको आम लोगों के करीब खींचता है। विराट को जानने वाले ये भी बहुत अच्‍छे से जानते होंगे कि अब वह करोड़ों की संपत्‍ति के मालिक हो गए हैं। 2017 में IPL और BCCI के कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स और विज्ञापनों पर गौर करें तो इनकी $ 30 लाख की वार्षिक आय का अनुमान लगाया गया है। इस अनुमान ने इनको 28 साल की उम्र में अब तक का सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाला क्रिकेटर बना दिया है। ऐसे में ऐसी कई चीजें हैं जो वह खरीद सकते हैं। आइए करते हैं इसी बात पर चर्चा कि क्‍या हैं वो चीजें...।


दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कोपी लुवाक। ये कॉफी का वो ब्रांड है जिसे आम आदमी चख भी नहीं सकता। इसके पीछे कारण है कि ये दुनिया की सबसे महंगी कॉफी है। इसकी कीमत है US$3,000 प्रति किलोग्राम। वहीं विराट कोहली को कॉफी पीने का बहुत शौक है। ऐसे में आप मान सकते हैं कि विराट तो इस कॉफी की चुस्कियों का आनंद ले ही सकते हैं। अपने प्यार को दे सकते हैं ये तोहफा


इस वैली को देख रहे हैं आप। इसको नाम दिया गया है The Wizard of Oz का। इसकी कीमत US $ 3 लाख बताई गई है। इस वैली की खासियत बताई गई है कि इसमें 50 कैरट के 4,600 रूबी डायमंड लगे हैं। अब अगर विराट कोहली चाहें तो अपने प्यार को खुश करने के लिए ये तोहफा दे सकते हैं।

कर सकते हैं स्पेस की सैर

विराट कोहली चाहें तो Soyuz स्पेसक्राफ्ट की टिकट खरीद सकते हैं और कर सकते हैं स्पेस कर सैर। इसकी टिकट का खर्च $ 45 से $ 50 लाख तक आता है। 2001 में डेनिस टीटो पहले स्पेस टूरिस्ट बने थे। इन्होंने अपनी इस यात्रा के लिए $20 लाख खर्च किए थे। उनका ये ट्रिप 8 दिनों का साथ।  खरीद सकते हैं ये आईलैंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जब सबसे पहले पूरा एक आईलैंड खरीदा था, तो उन्होंने कई बड़े बिजनेसमैन्स को चौंका दिया था। उसके बाद सर रिचर्ड ब्रैनसन ने आईलैंड खरीदा। उसके बाद कई और बिजनेसमैन्स ने खरीदा। अब भामास में कई आईलैंड्स बिकने के लिए तैयार हैं। इंतजार है इनके खरीदारों का। डेविस क्ले इनमें से एक है। इस आईलैंड की कीमत $7.9 लाख है। विराट चाहें तो इसको खरीद सकते हैं। बेहतरीन है ये प्राइवेट जेट ये है Sikorsky S-76D हेलीकॉप्टर। इसकी कीमत है $10 लाख। विराट कोहली चाहें तो इसको भी खरीद सकते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma