जेम्‍स बांड मूवी सीरीज की अगली फिल्‍म 'स्‍पेक्‍टर' शुक्रवार को भारत में रिलीज हो रही है। पिछली सीरीज की फिल्‍मों की तरह इस बार भी डेनियल क्रेग 'स्‍पेक्‍टर' में जबरदस्‍त एक्‍शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्‍म में एक सीन जिसमें काफी मात्रा में विस्‍फोटक यूज किया गया है जिसने गिनीज बुक रिकार्ड बना लिया। तो आइए इस मौक पर जानें फिल्‍म से जुड़ी बातें जिनके बारे में आप जानना चाहेंगे।


यह हैं वह 10 बातें :- 3. बांड गर्ल का किरदार मोनिका बेलुसी ने निभाया है। उनकी उम्र 50 साल है। वह अब तक की सबसे उम्रदराज बांड गर्ल हैं।5. फिल्म को बनाने पर 245 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं। यह अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।6. इसकी शूटिंग में सात माह का समय लगा। इसे लंदन, मेक्सिको सिटी, रोम व आस्ट्रिया में फिल्माया गया है।8. जेम्स बांड नामक काल्पनिक पात्र की रचना उपन्यासकार इयान फ्लेमिंग ने 1953 में की थी।10. पहली बार जेम्स बांड की भूमिका अभिनेता सीन कॉनेरी ने निभाई थी।
देखें कैसे शूट किया गया जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म 'स्पेक्टर' का यह खतरनाक एक्शनVIDEO : 'स्पेक्टर' के इस सीन में हुआ ऐसा विस्फोट, बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डinextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari