आज कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चे भी करेंगे योग

आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से कराया जा रहा है योग दिवस का आयोजन

Meerut। आज कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में करीब दस हजार लोगों का आना तय माना जा रहा है। इनमें बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन हेल्थ डिपार्टमेंट के दिशा-निर्देश पर आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से कराया जा रहा है। प्रदेश के कैबिनेट और मेरठ के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। योग करने वालो को शासन की तरफ से सफेद टी-शर्ट भी दी जाएगी।

जिला प्रशासन ने की तैयारियां

एडीएम फाइनेंस सुभाष चंद्र प्रजापति, एडीएम प्रशासन रामचंद्र के निर्देशन में गुरुवार शाम तक स्टेडियम में तैयारियों को पूरा किया गया। एडीएम फाइनेंस ने बताया कि कैबिनेट मंत्री के अलावा क्षेत्रीय सांसद और विधायक योग महोत्सव में शामिल होंगे।

यूनिवर्सिटी में भी आयोजन

सीसीएसयू में 15 से 21 जून तक चलने वाले साप्ताहिक योग शिविर का आज योग दिवस के अवसर पर समापन किया जाएगा। इस दौरान करीब तीन हजार लोग एक साथ योग करेंगे।

एक नजर में

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सुबह छह बजे होगा योग दिवस का आयोजन।

पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में बच्चे भी होंगे शामिल।

आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से आयोजित होगा योग दिवस।

नगर निगम की तरफ से की गई है साफ सफाई की व्यवस्था।

योग करने वालो को शासन की तरफ से मिलेगी सफेद टी-शर्ट।

शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी खास।

फ्री एंट्री की रहेगी व्यवस्था।

हर वर्ग के लोग एलाउड है इस योग दिवस में।

आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल योग टीचर महेश शर्मा रहेंगे मौजूद।

सीसीएसयू में योग दिवस के मौके पर तीन हजार लोग होंगे शामिल।

सीसीएसयू में सुबह पांच बजे किया जाएगा योग दिवस का आयोजन।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हो रहे योग महोत्सव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सुबह 6 बजे से स्टेडियम में एंट्री शुरू हो जाएगी। 7 बजे से योग शिक्षकों के निर्देशन में योग क्रियाएं आरंभ होंगी।

सुभाष चंद्र प्रजापति, एडीएम फाइनेंस, मेरठ

Posted By: Inextlive