यदि हम मास्टर बेडरूम की बात करें तो उसका वास्तु वाइब्स की दृष्टि से सही जगह होना जरूरी है। घर में यह कमरा दक्षिण-पश्चिम में हो। यहां शयन कक्ष में घर-परिवार का मुख्य व्यक्ति रहे तो अच्छा है।

घर या फ्लैट में हर जगह का अपना महत्व होता है, फिर वह चाहे ड्रॉइंग रूम हो, डाइनिंग हॉल हो, किचन हो या बेडरूम। यदि हम मास्टर बेडरूम की बात करें तो उसका वास्तु वाइब्स की दृष्टि से सही जगह होना जरूरी है। घर में यह कमरा दक्षिण-पश्चिम में हो। यहां शयन कक्ष में घर-परिवार का मुख्य व्यक्ति रहे, तो अच्छा है।
यह घर का ऐसा स्थान है, जहां व्यक्ति सारे दिन का कामकाज खत्म करके चैन से परिवार के साथ कुछ समय बिताता है। या यूं भी कह सकते हैं कि व्यक्ति दोबारा से अपनी ऊर्जा में आ जाता है। जो उसको सारे दिन के कार्यों के लिए, खुश रहने के लिए चाहिए होती है। यहीं पर वह स्वयं को सहज भाव में महसूस करता है इसलिए इस जगह की साफ—सफाई और आंतरिक साज-सज्जा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
1. जब घर का मुखिया यहां बने शयन कक्ष में रहता है, तो परिवार में भी उसका बाकी सदस्यों के साथ तालमेल बेहतर बनता है।
2. यहां का यह कक्ष आकार की दृष्टि से वर्गाकार या आयताकार हो। यहां के शयन कक्ष की आंतरिक साज-सज्जा वास्तु अनुकूल हो। इस शयन कक्ष का द्वार अंदर की ओर खुले।
3. यहां सोने के लिए पलंग इस तरह लगा हुआ होना चाहिए कि सिर दक्षिण की तरफ न हो। इस तरह सोना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है।
4. यदि पलंग के नीचे कुछ सामान रखने का स्थान बना हुआ है, तो सीजन के कपड़े रखें। स्टोर की तरह इसका इस्तेमाल न करें। यदि बच्चे के लिए छोटा पलंग भी रखना हो, तो रखा जा सकता है।
5. व्यक्ति के लिए पलंग भी इस तरह से लगा हुआ हो कि दोनों तरफ से इस्तेमाल में लाया जा सके। दीवारों पर शयन कक्ष का रंग ऐसा हो, जो आंखों को न चुभे क्योंकि यहां यदि गहरे रंग होंगे तो कुछ समय तो अच्छे लगेंगे पर बाद में व्यक्ति के स्वभाव में इससे उग्रता आने लगती है। और इसका सीधा असर व्यक्ति के आराम में, उसके स्वभाव में दिखता है।
6. पलंग के ऊपर बीम या परछत्ती नहीं होनी चाहिए। सोते समय यह ध्यान रखें कि पैर दरवाजे की तरफ न हों। शयन कक्ष में कपड़े वगैरह रखने की अलमारी दक्षिण-पश्चिम दीवार से लगी हुई हो।
7. ड्रेसिंग टेबल पलंग के दाएं या बाएं रख सकते हैं, सामने नहीं। यहां कमरे में ठीक सामने की ओर पूरे परिवार के साथ वाली फोटो फ्रेम की हुई लगाएं। कमरे में अकेले पति-पत्नी की फोटो भी पश्चिम की दीवार के साथ लगा सकते हैं।
8. कमरे के अंदर कभी भी गमले न लगाएं। पोस्टर भी फूलों का लगाएं। कभी भी डूबते हुए जहाज का पोस्टर शयन कक्ष में न लगाएं।
9. शयन कक्ष में कभी-कभी ऑयल डिफ्यूजर का उपयोग भी किया जा सकता है। इसमें ऑयल अपनी पसंद के अनुसार लगा सकते हैं। पॉट पौरी भी शयन कक्ष में रखना अच्छा होता है, पर समय-समय पर देखते रहें कि वह फ्रेश हो।
10. इसी के साथ यदि रोज क्वॉट्र्ज भी कक्ष में रखा है, तो और भी बेहतर वाइब्स आने लगती हैं, जिनका असर रिश्तों में और हमारे मन, स्वभाव पर भी पड़ता है।

एक कमरे के घर के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, वास्तु दोष होगा दूर, कमरा दिखेगा बड़ा

वास्तु टिप्स: ऐसा करने से जीवन में मिलेंगे बेहतर परिणाम, बढ़ जाएगी सफलता की दर

Posted By: Kartikeya Tiwari