हमारे ऑफिस की वाइब्स हमें मिलने वाली सफलता में हमारी मदद करती हैं। हमारे ऑफिस में यह बात बहुत मायने रखती है कि हम क्या गतिविधियां कर रहे हैं।

जिस प्रकार हम जीवन में सही और सफल कार्य करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से काम करते हैं, ठीक उसी तरह जिस जगह हम रहते हैं फिर वह चाहे हमारा घर हो या हमारा ऑफिस। यदि वहां की तरंगें वास्तु वाइब्स अनुकूल हैं तो हमारे कार्यों को ध्यान में रखते हुए हमारी योजनाएं भी सही बनती हैं। सफलता देने वाले प्रेरणात्मक विचार भी आते हैं और हमें किए गए कार्यों का सफल परिणाम भी मिलता है।

हमारे ऑफिस की वाइब्स हमें मिलने वाली सफलता में हमारी मदद करती हैं। हमारे ऑफिस में यह बात बहुत मायने रखती है कि हम क्या गतिविधियां कर रहे हैं।

1. ऑफिस में रंगों का चयन भी हल्के रंगों का हो तो बेहतर है क्योंकि इससे ऑफिस में काम करने वाले लोगों का और वहां आने वाले लोगों का मन शांत रहता है। ऑफिस के फर्नीचर और आंतरिक साज-सज्जा का चयन भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए हो तो अच्छा है। रंगों का प्रभाव हमारे मन पर भी पड़ता है।

2. कर्मचारियों की पोशाक भी हल्के रंग की हो तो अच्छा है। ऑफिस में हमारे बैठने की जगह भी ऐसी होनी चाहिए जहां हम सकारात्मक महसूस करें। हमारा अटेंशन हमारे कार्यों पर रहे।

3. ऑफिस में उत्तर या पूर्व की ओर मुख करके बैठना अच्छा होता है।

4. ऑफिस में जहां स्टॉफ के साथ बैठकर मीटिंग होती है, वहां अर्ध-गोलाकार टेबल नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी परेशानियां वहां काम कर रहे लोगों के साथ बढ़ सकती हैं और वहां हुई मीटिंग का नतीजा भी फायदेमंद नहीं होगा।

5. ऑफिस के ओनर जहां बैठते हैं वहां उनके पीछे दीवार होनी चाहिए।

6. ऑफिस में अकाउंटेंट पूर्व दिशा की ओर बैठे तो बेहतर रहेगा। आपके केबिन का दरवाजा अंदर की ओर खुलना चाहिए।

7. ऑफिस की लाइट भी बहुत तेज नहीं होनी चाहिए और न ही कोई ऐसा पोस्टर या पेंटिंग, जिसमें हिंसा की भावना जागृत होती हो। यदि कोई पोस्टर या पेंटिंग लगानी है तो ऐसी लगाएं, जिसमें प्रेरणादायक विचार हों।

8. टेबल के दराज में सीट्रिन क्रिस्टल टंबल फॉर्म में हो तो अच्छा है।

9. यह ध्यान रहे कि केबिन में और जहां आप अपनी मीटिंग करते हो, वहां कोई बीम न हो।

10. ऑफिस में मंदिर ऐसी जगह हो जहां सुबह के समय हर कर्मचारी दर्शन करे तो बेहतर है।

फेंगशुई टिप्स: धन-समृद्धि बढ़ाने के लिए अपनाएं ये उपाय, होगी बरकत

फेंगशुई टिप्स: बिजनेस में सक्सेस का सिंबल सुमद्री जहाज, ऐसा करने से चमकेगी किस्मत

Posted By: Kartikeya Tiwari