PATNA : एक तरफ सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त रूप अपना रही है तो वहीं दूसरी ओर रोजाना शराब पीने और मिलने के मामले आने से पुलिस की सिरदर्दी बढ़ती जा रही है। शराबबंदी को लेकर पुलिस वालों को शपथ भी दिलाई जा रही है कि वे इसे रोकने में पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन इसको लेकर अब एक नई घटना से खाकी की किरकिरी हुई है। पटना में शराबबंदी को लेकर कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने शपथ नहीं ली। उन 10 महिला पुलिसकर्मियों का निलंबित कर दिया है।

-शपथ कार्यक्रम से नदारद थी

खबर के मुताबिक सभी महिला पुलिसकर्मी पर शराबबंदी कानून का शपथ नहीं लेने का आरोप लगा है। इसके बाद उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि राजेंद्रनगर विद्यालय में योग दिवस यानी 21 जून को शराबबंदी कानून की शपथ ली जा रही थी। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को रहना अनिवार्य था। ऐसे में दस महिला पुलिसकर्मी कार्यक्रम में नदारद थीं। वे ड्यूटी पर क्यों नहीं आईं इसका किसी को पता नहीं था। इसी की एवज में उन्हें निलंबित किया गया है।

Posted By: Inextlive