PATNA : 10 वर्षीय बच्चे को फुलवारीशरीफ में मोबाइल चोरी के शक में पेड़ से बांधकर पीटा गया। इतना ही नहीं निर्वस्त्र कर उसे तीन घंटे तक यातना दी गई। भीड़ ने उसके सिर पर चीनी और पानी डाल दिया। इसके बाद पेड़ से निकलने वाली चीटियां उसके शरीर पर छोड़ दीं। घंटों वह चीखता-चिल्लात रहा। थाने से एक किलोमीटर दूर घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को तीन घंटे लग गए। पुलिस बच्चे को मुक्त कराकर थाने ले आई। पहले तो पुलिस ने मामले पर पर्दा डाला, पर जब वीडियो वायरल हुआ तो उसने घटना स्वीकारी। पुलिस पहले उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई और इसके बाद मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे बच्चे को पीटने वाले नूर आलम व महबूब को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। थानेदार कैसर आलम ने बताया कि बच्चे के बयान पर मामला दर्ज कर पीटने वाले आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बच्चे ने कहा-लोगों ने मुझे डंडे से मारा

फुलवारीशरीफ के इसानगर अधपा मोहल्ले के पंक्चर मिस्त्री नूर आलम का मोबाइल घर से गायब हो गया। इसके बाद उसके साथी और आसपास के लोग बच्चे के घर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। इसके बाद नूर आलम के आंगन में ही लगे नींबू के पेड़ से उसे बांधकर पीटा गया। बच्चे ने थाने में बताया कि भीड़ ने पूरे शरीर के गुप्तांग पर भी डंडे मारे हैं। पुलिस के अनुसार 6 दिन पहले बच्चा चोरी के ही आरोप में पकड़ा गया था। लिखित शिकायत नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस ने पीआर बांड पर बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया था। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। बच्चे के पास कोई चोरी का मोबाइल नहीं मिला है।

Posted By: Inextlive