घर का हर सदस्य इस नोट पर अधिकार जमाने लगा. धीरे-धीरे उन लोगों के बीच झगड़ा बढ़ गया और नौबत हाथापाई की आ गई. यह देखकर जिस फैमिली मेंबर के हाथ में नोट था उसने इसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले और फेंक दिया.


कहते हैं जिसके नसीब में मुसीबतें ही लिखी हों तो उसे कोई नहीं उबार सकता. यह बात उस महिला के ऊपर पूरी तरह फिट बैठती है जिसे मुंबई में पेरिस हिल्टन ने 100 डॉलर का नोट दिया था. पेरिस हिल्टन ने तो सोचा होगा कि इस पैसे से वह कुछ दिन आराम से गुजर-बसर कर लेगी. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. दरअसल इस नोट को लेकर उस महिला और उसके बाकी घरवालों के बीच ऐसा झगड़ा मचा कि आखिर में नोट फाड़ डाला गया.

alt="" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_int_parish_100_2.jpg">

जिस महिला को नोट मिला था उसका नाम इशिका है. सौ डॉलर का नोट मिलने के बाद उसे अपने एक फैमिली मेंबर को कैश कराने के लिए दिया. मगर रविवार होने के नाते बैंक बंद थे. इसके बाद तय हुआ कि चलो सोमवार को डॉलर कैश करा लेंगे. इस बीच जब यह नोट उसके घर में पहुंचा तो घर का हर सदस्य इस नोट पर अधिकार जमाने लगा. धीरे-धीरे उन लोगों के बीच झगड़ा बढ़ गया और नौबत हाथापाई की आ गई. यह देखकर जिस फैमिली मेंबर के हाथ में नोट था उसने इसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले और फेंक दिया. उसने कहा कि इन लोगों को झगड़ते देख मैंने गुस्से में नोट फाड़ तो दिया, पर अब उसकी कीमत जानने के बाद अफसोस हो रहा है.

Posted By: Divyanshu Bhard