केंद्रीय आैद्योगिक सुरक्षा बल में इंटर पास युवकों के लिए कांस्टेबल बनने का मौका है। इन पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।429 पद, सीआईएसएफPost : हेड कांस्टेबलAge : 18-25 साल मैक्सिमम    Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास होने चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम व फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 100Last date to apply : 20-02-2019For details : www.cisfrectt.in100 पद, अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंकPost : क्लर्कAge : 20-30 साल मैक्सिमम        Educational qualification : कंडीडेट्स ग्रेजुएट हों। साथ ही उनके पास कंप्यूटर/इंग्लिश की नॉलेज होनी चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की कंप्लीट  डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।


Application fees : रुपये 1200

Last date to apply : 20-02-2019 For details : www.abhyudayabank.co.in48 पद, सीईईआरआईPost : रिसर्च एसोसिएट, प्रोजेक्ट असिस्टेंट व अन्य   Age : 35 साल मैक्सिमम    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमसीए/एमएस/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview : 21-02-2019,22-02-2019 For details : www.ceeri.res.in18 पद, आईआईटीएमPost : प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंटAge : 50 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमएससी/बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 28-02-2019For details : www.tropmet.res.in13 पद, एनएएआरएमPost : यंग प्रोफेशनल, ऑफिस असिस्टेंट, एसआरएफ Age : 21-45 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/एमएससी/बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview : 22-02-2019For details : https://naarm.org.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh