इंडो-तिब्बतन बाॅर्डर पुलिस ने खिलाड़ियों के लिए भर्ती निकाली है। 25 साल तक के युवा इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।101 पद, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिसPost : कांस्टेबल/जीडी (स्पोर्ट्समैन) Age : 18-25 साल Educational qualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ वो रेलिवेंट स्पोर्ट्स में रीजनल/नेशनल लेवल के प्लेयर होने चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 100Last date to apply : 14-11-2018For details : www.recruitment.itbpolice.nic.in86 पद, एसपीएमसीआईएलPost :  सेफ्टी/वेलफेयर ऑफिसर, जूनियर टेक्नीशियन व अन्यAge : 18-30 साल     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 400Last date to apply : 9-11-2018For details : www.bnpdewas.spmcil.com20 पद, सीआईएमएफआरPost : प्रोजेक्ट असिस्टेंटAge : 30 साल अधिकतम

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/ बीएससी/एमएससी की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply :  25-10-2018 से 27-10-2018For details : www.cimfr.nic.in/10 पद, एम्स, पटनाPost : सीनियर रेसिडेंटAge : 37 साल अधिकतम Educational qualification : कंडीडेट्स के पास एमबीबीएस/एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 22-10-2018 For details : www.aiimspatna.org

Posted By: Satyendra Kumar Singh