8 मार्च 2018 से अब तक 4 बार मिल चुका है जीवीके ईएमआरआई को एक्सटेंशन

108 इमरजेंसी सेवा के संचालन के लिए नई कंपनी कैंप द्वारा टेकओवर न कर पाने के कारण हो रही परेशानी

देहरादून,

11 वर्ष से इमरजेंसी सेवा 108 को संचालित करने का जिम्मा संभाल रहे 900 कर्मियों की नौकरी किश्तों में चल रही है. राज्य में संचालित 108 इमरजेंसी सेवा के संचालन के लिए नई कंपनी कैंप द्वारा टेकओवर न कर पाने के कारण वर्तमान में 108 का संचालन कर रही जीवीके ईएमआरआई कंपनी को चौथी बार एक्सटेंशन मिला है. जीवीके ईएमआरआई ने अपने सभी कर्मचारियों को 31 मार्च तक का नोटिस थमा दिया था. अब एक्सटेंशन मिल जाने के बाद एक बार फिर कंपनी को सारे कर्मचारियों को दोबारा कॉल करना पड़ रहा है.

31 मार्च थी डेडलाइन

स्टेट में आपातकालीन सेवा के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा और खुशियों की सवारी संचालित हो रही है. जो कि 12 मई 2008 को उत्तराखंड में लॉन्च हुई थी, तब उत्तराखंड इस इमरजेंसी सेवा को देने वाला तीसरा स्टेट था. बीते 11 वर्षो से 108 इमरजेंसी सेवा को जीवीके ईएमआरआई कंपनी संचालन कर रही है, लेकिन इस बार टेंडर कम्यूनिटी एक्शन मोटिवेशन प्रोग्राम (कैंप) कंपनी को मिला है. पहले तो एम्बुलेंस सेवा को 7 मार्च को नई कंपनी को टेकओवर करना था, लेकिन कैंप को पूरे सिस्टम को टेकओवर करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया. लेकिन अभी भी कंपनी ने पूरा सिस्टम नहीं समझ पाई है.

असमंजस में कर्मचारी

108 और केकेएस फील्ड कर्मचारी संघ उत्तराखंड के प्रदेश सचिव विपिन चन्द्र जमलोकी ने बताया कि उन्हें 31 मार्च तक का नोटिस मिला हुआ है. अभी तक कंपनी को एक्सटेंशन की जानकारी तो पता चली है, लेकिन कंपनी ने कर्मचारियों को रिकॉल नहीं किया है. ऐसे में वे असमजंस में है.

जीवीके ईएमआरआई के स्टेट हेड मनीष टिंकू ने बताया कि 8 मार्च 2018 को उन्हें पहली बार 6 माह सितंबर 2018 तक का एक्सटेंशन मिला था, इसके बाद दूसरी बार 8 मार्च 2019 और फिर तीसरी बार 31 मार्च और अब चौथी बार 30 अप्रैल तक का एक्सटेंशन मिला है. ऐसे में एक बार फिर कर्मचारियों को रिकॉल किया जा रहा है. कैंप के जीएम प्रोजेक्ट, अनिल शर्मा की मानें तो सॉफ्टवेयर तैयार करने, नई एम्बुलेंस गाडि़यों के संचालन और 100 प्रतिशत कर्मचारियों की भर्ती की वजह से फिलहाल 1 माह का समय लिया गया है.

कब-कब मिला एक्सटेंशन-

-8 मार्च 2018 को सितंबर 2018 तक

- 8 मार्च 2019

- 31 मार्च

-30 अप्रैल तक

Posted By: Ravi Pal