- कानपुर लोकसभा के ऑब्जर्वर संतोष कुमार ने केडीए ऑडिटोरियम में 113 माइक्रो ऑब्जर्वर की ली ट्रेनिंग

kanpur@inext.co.in

KANPUR : ट्यूजडे को केडीए ऑडिटोरियम में कानपुर लोकसभा के ऑब्जर्वर संतोष कुमार ने माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक ली. केडीए ऑडिटोरियम में आयोजित मीटिंग में ऑब्जर्वर ने कहा कि सभी 113 माइक्रो ऑ‌र्ब्जवर मेरी निगाह में काम करेंगे. उनको बूथ पर किसी की मदद के लिए नियुक्त नहीं किया गया है. उन्हें जो फॉर्मेट दिया गया है, बिंदुवार डिटेल भरकर सीधे ऑब्जर्वर को देनी है. सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को सुबह 6 बजे से पहले पोलिंग सेंटर में पहुंच जाना है. वोटिंग खत्म होने के बाद ही वह सेंटर छोड़ सकते हैं. वोटिंग के दौरान होने वाली घटनाओं का ब्यौरा देना है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल ऑब्जर्वर को सूचना देनी है. ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर को ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी जानकारियां भी दी गई. इस मौके पर डीएम विजय विश्वास पंत और केडीए वीसी किंजल सिंह मौजूद रहीं.

Posted By: Manoj Khare