कुंभ में बेहतर कार्य एवं योगदान के लिए नगर आयुक्त ने दिया प्रशस्ति पत्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला 2019 को भव्य और दिव्य बनाने में मेला प्राधिकरण के साथ ही नगर निगम प्रयागराज के भी अधिकारियों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इन्होंने मेला के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को संभाले रखा. कुंभ मेला के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले ऐसे 119 अधिकारियों व कर्मचारियों को नगर आयुक्त डॉ. उज्जवल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बरकरार रखी सफाई व्यवस्था

नगर निगम सभागार में सोमवार को नगर आयुक्त डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि कुंभ मेला के दौरान जब लाखों लोगों की भीड़ शहर में मौजूद थी, तब शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी बड़ी चुनौती थी. निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बखूबी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया.

शहर में कहीं नहीं दिखी गंदगी

मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व अन्य स्नान पर्वो पर आई भीड़ द्वारा छोड़ी गई गंदगी को तत्काल साफ किया गया. शहर में कहीं गंदगी नजर नहीं आई. पेयजल आपूर्ति भी बरकरार रही. नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अमरेंद्र वर्मा, मुशीर अहमद, लालजी मिश्रा, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी विश्वकर्मा, डॉ. लवकुश, डॉ. अरुण कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा, स्टोर कीपर अरविंद त्रिपाठी, राजेंद्र पालीवाल, मनोज श्रीवास्तव समेत 119 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Posted By: Vijay Pandey