Lucknow: हॉकी इंडिया लीग के 12 मुकाबले नवाबों की सरजमीं पर खेले जाएंगे. अगले साल होने वाले हॉकी इंडिया लीग की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 23 जनवरी से 18 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार एक नई टीम उतरेगी. आयोजन से जुड़े लोगों की मानें तो यहां मुकाबले फरवरी में होंगे.

पहले आई थीं कैटरीना

हॉकी इंडिया लीग में पिछले साल लखनऊ के स्पोट्र्स कॉलेज में मुकाबले आयोजित किए गए थे। इसकी रंगारंग शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने धमाकेदार प्रस्तुति दी थी। इस मौके पर नरगिस फाखिरी ने भी अपना जलवा बिखेरा। आयोजकों के अनुसार बढऩे वाली टीम उड़ीसा कलिंगा है।

जो टीमें हैं, वे हैं

इसके पहले रांची राइनोज, दिल्ली, मुम्बई मैजीशियन, पंजाब वॉरियर्स और यूपी विजाडर्स की टीम शामिल हैं। जिन जगहों की टीमें लीग में शामिल हैं, वहां भी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। हॉकी इंडिया लीग ने प्रमोशन के लिए आज यूपी विजाडर्स के दो प्लेयर्स वीआर रघुनाथ और एसके उथप्पा के साथ वाराणसी में शूटिंग की है।

तैयारियां तो शुरू लेकिन

आयोजकों के अनुसार स्पोट्र्स कॉलेज में टर्फ पर होने वाले मुकाबले की तैयारियां तो चल रही हैं, लेकिन इस बार टर्फ की कंडीशन ठीक नहीं लग रही है। इसके चलते यहां होने वाले मुकाबले खटाई में पड़ सकते हैं। मैच का शेडयूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। जल्द ही इस बात की घोषणा कर दी जाएगी कि लखनऊ में मुकाबले कब होंगे।

 

लखनऊ में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही मुकाबले की डेट्स भी डिक्लेयर कर दी जाएंगी।

- डॉआरपी सिंह

सचिव, हॉकी यूपी 

Posted By: Inextlive