- दो साल से लगातार एलयू में बढ़ रही है आवेदन की संख्या

- आवेदन से पहले बढ़ेगी बीएससी, बीकॉम के लिए मारामारी

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : एलयू में यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन 15 मार्च से शुरू हो चुके हैं. यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम से यूजी के एडमिशन होंगे. ऐसे में एक बार फिर एडमिशन के लिए आवेदनों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि इस बार पिछले वर्षो की तुलना में दोगुने आवेदन आ सकते हैं. एक सीट के लिए करीब 10 से 12 दावेदार सामने होंगे.

बीएससी और बीकॉम की डिमांड

पिछले कुछ वर्षो के दौरान बीएससी के प्रति स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ा है. इस बार भी बीएससी के लिए मारामारी होगी. एलयू की बात करें तो 2014-15 में जहां बीएससी की एक सीट के लिए सात दावेदार थे, वहीं पिछले साल एक सीट के लिए 11 लोगों ने आवेदन किया था. तीन वर्षो में बीए में कंप्टीशन कम हुआ है वहीं बीकॉम में मामूली कंप्टीशन ही बढ़ा है. अभी तक आए आवेदनों में बीए और बीकॉम के मुकाबले बीएससी के आवेदन अधिक हैं. विशेषज्ञों की मानें तो बीएससी में एडमिशन के लिए बढ़ रहे कंप्टीशन का मुख्य कारण है जॉब की उम्मीद. एलयू में बीएससी की कुल 782 सीटें और इससे संबद्ध डिग्री कॉलेज में बीएससी की कुल 8281 सीटें हैं.

एंट्रेंस एग्जाम से बढ़ी डिमांड

बीते दो साल में एंट्रेंस एग्जाम होने से एलयू में एडमिशन की डिमांड बढ़ी है. दो सेशन में ही करीब 10 हजार का इजाफा हुआ है. इस बार एलयू का दावा है कि यह संख्या 15 से 18 हजार के बीच होगी. एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्रा ने कहा कि एंट्रेंस एग्जाम से सभी स्टूडेंट्स को बराबर का मौका मिलता है.

दोगुने आवेदन

एलयू में पिछले साल यूजी में एडमिशन फॉर्म लेट फीस के साथ 13 जून तक जमा किए गए थे. जिसमें करीब 17557 से अधिक स्टूडेंट्स ने निर्धारित समय पर फॉर्म जमा किए थे. पिछले साल कामर्स में आवेदन करने वालों की संख्या अधिक थी. कामर्स में 4820 स्टूडेंट्स ने फीस जमा की थी. जबकि दूसरे स्थान पर बीएससी मैथ में 4442 स्टूडेंट्स ने फीस जमा की थी. इस बार यह आकड़ा डबल होने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल मई सेकंड वीक में फॉर्म आया था वहीं इस साल अप्रैल के मीड से आवेदन फॉर्म लिए जा रहे हैं. जिससे आवेदन अधिक आएंगे.

बॉक्स

पिछले तीन साल में आए आवेदन

कोर्स सीट आवेदन-2016 दावेदार आवेदन-2015 दावेदार आवेदन-2014 दावेदार आवेदन-2013 दावेदार

बीएससी 782 9888 12 8803 11.26 7818 10 5482 7

बीकॉम 730 7545 8 6653 9 6304 8.6 6013 8

बीए 1410 4500 3 4577 3.2 4397 3 4713 3.34

बाक्स

पिछले साल का आकड़ा

कोर्स सीट आवेदन प्रति सीट दावेदारी

बीएससी मैथ्स 477 4442 7.72

बीकॉम 630 4820 6.68

बीएससी बॉयो 280 2199 5.81

एलएलबी ऑनर्स 120 1119 7.7

बीए 1410 2835 1.87

Posted By: Kushal Mishra