कोल ब्लॉकों के विकास में देरी पर कोयला मंत्रालय ने एनटीपीसी और सेल सहित 12 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन्हें 30 जून तक जवाब देने को कहा गया है.


इन कंपनियों को जनवरी 2006 से मार्च 2012 के बीच कोल ब्लॉक आवंटित किए गए थे. इसके बावजूद यहां से प्रोडक्शन शुरू नहीं हो पाया है. पिछले हफ्ते ही मिनिस्ट्री ने 11 अन्य कंपनियों को इसी तरह का नोटिस जारी किया था. मिनिस्ट्री की ओर से ट्यूज्डे को जारी नोटिस के मुताबिक टीवीएनएल, दामोदर वैली कॉरपोरेशन, वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन समय पर कोयला ब्लॉकों का विकास करने में नाकाम रही हैं. इनके अलावा अभिजित इन्फ्रास्ट्रक्चर, रूंगटा माइंस, ओसीएल इंडिया और ओसियन इस्पात लिमिटेड से भी जवाब मांगा गया है.

Posted By: Garima Shukla