नाइजीरिया की सबसे फेमस मस्जिद में फ्राइडे की नमाज के दौरान हुए बम ब्लास्ट में करीब 120 लोगों की मौत हो गई और 270 के लगभग लोग इंजर्ड हो गए हैं.

नाइजीरिया में कानो सिटी की ग्रैंड मस्जिद जो वहां के एक बड़े मुस्लिम लीडर मुहम्मद सैनउसी सेकेंड की है, जिन्हें कानो का अमीर कहा जाता है. मुहम्मद सैनउसी ने लगभग एक वीक पहले ही बोको हराम के अगेंस्ट लोगों से हथियार उठाने की अपील की थी. ब्लास्ट के टाइम मस्जिद में प्रेजेंट अमिनू अब्दुल्लाही ने बताया कि लोकल टाइम के अकॉर्डिंग दिन में दो बजे नमाज शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद एक के बाद एक ब्लास्ट हुए.

नाम नहीं बताने की कंडीशन पर एक ऑफीशियल ने मीडिया को बताया कि 92 डेड बॉडीज को कानो के एक हॉस्पिटल में लाया जा चुका हैं. इंजर्ड लोगों को तीन डिफरेंट हॉस्पिटल्स में एडमिट कराया गया है. उन्होंने कहा कि इंजर्डस का नंबर बढ़ने के चांसेज हैं. इसी मस्जिद में लास्ट वीक बोको हराम के अगेंस्ट मोर्चा लेते हुए उठाने की अपील की गयी थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth