बिहार में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। इस हादसे के बाद छह लोग घायल हो गए हैं।

पटना (पीटीआई)। बिहार के सारण जिले में छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर जाने से रविवार को छह यात्री घायल हो गए। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने बताया कि सूरत जाने वाली यह ट्रेन छपरा जंक्शन से रवाना हुई थी लेकिन वाराणसी डिवीजन के गौतम अस्थान रेलवे स्टेशन के पास सुबह 9.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सीपीआरओ ने पीटीआई को फोन पर बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सभी छह यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना में कोई कोच पलटा हुआ नहीं मिला। बता दें कि दुर्घटना स्थल छपरा शहर से 10 किलोमीटर दूर है।

स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को भेजा गया
यादव ने कहा, 'दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और हम अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जांच के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे।' सीपीआरओ ने कहा कि दुर्घटना के कारण मुख्य लाइन (अप लाइन) को ब्लॉक कर दिया गया है। कुछ अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। संजय यादव ने कहा कि अपनी यात्रा जारी रखने वाले लगभग 180 यात्रियों को एक स्पेशल ट्रेन से भेज दिया गया है, दूसरों को भोजन कराया गया और बस से छपरा भेज दिया गया, जहां से वे अपने घर जा सकते हैं।

कांगो में पटरी से उतरी ट्रेन, 24 लोगों की मौत और 31 घायल

 

Posted By: Mukul Kumar