Meerut: आरजी कॉलेज में चुनाव के लिए नॉमिनेशन बुधवार को हुए. कुल 14 छात्राओं ने नॉमिनेशन किया. इस दौरान कुछ विवाद के चलते हंगामा भी हुआ. नॉमिनेशन करने वालों की संख्या पिछले साल से कम रही. बता दें कि पिछले साल आरजी कॉलेज में तीस स्टूडेंट्स ने नॉमिनेशन फॉर्म भरा था लेकिन इस साल उम्मीद के बाद भी नॉमिनेशन करने वालों की संख्या कम रही. वहीं एनएएस और एसएमपीजी में नॉमिनेशन आज गुरुवार को होना है.


लाए नया नियमआरजी कॉलेज ने नॉमिनेशन के समय अपना नया नियम लागू कर लिया। कहा गया कि बैचलर कोर्स के स्टूडेंट अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल नहीं कर सकेंगे, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। सभी छात्र गुटों के नेता कॉलेज पहुंचे। सपा छात्र सभा से मीडिया प्रभारी दिग्विजय भाटी ने बताया कि इसी के चलते हमें अपने पैनल को कुछ बदलाव करना पड़ा।नहीं मिले अधिकारीहालांकि मौके पर कॉलेज के इस नियम का जमकर विरोध किया। इसके बाद दोपहर को अंतिम दौर में सभी कोर्स के स्टूडेंट्स के पर्चा अध्यक्ष पद के लिए स्वीकार कर लिए गए। प्रत्याशियों का कहना है कि कॉलेज में न तो प्रोक्टर अपनी सीट पर मिले। न ही डिपार्टमेंट हेड मौके पर मिले। इस कारण वो अपना फॉर्म फॉरवर्ड नहीं करा पाए और नॉमिनेशन करने से चूक गए।इन्होंने भरा पर्चा - पद और गुट
निधि कुमारी - सपा छात्र सभा महामंत्रीज्योति कंसल - निदर्लीयकामिनी - सपा छात्र सभा कोषाध्यक्षशैफाली - सपा छात्र सभा अध्यक्षशैली - सपा छात्र सभा उपाध्यक्षप्रिंसी - सपा छात्र सभा अध्यक्षशैली टीट्स - निदर्लीयमहिमा ठाकुर - एबीवीपी संयुक्त सचिवआस्था यादव - एबीवीपी महामंत्रीअंजली यादव - एबीवीपी अध्यक्षपल्लवी राना - एबीवीपी उपाध्यक्ष


मीनाक्षी चौधरी - एबीवीपी कोषाध्यक्ष

सोनम गुर्जर - निदर्लीयअपराजिता दयाल - निदर्लीय

Posted By: Inextlive