उत्तराखंड के टिहरी में एक बड़ा बस हादसा हो गया है। यहां उत्तरकाशी-चम्बा मोटर मार्ग पर एक बस के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 17 लोग घायल हो गए हैं।

यह हादसा चंबा शहर से लगभग 15 किमी दूर पर हुआ
नई टिहरी (पीटीआई)।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी-चम्बा मोटर मार्ग हुए बस हादसे को लेकर जिला मजिस्ट्रेट सोनिका ने बताया कि यह चंबा शहर से लगभग 15 किमी दूर पर हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही उत्तराखंड रोडवेज चंबा उत्तरकाशी मार्ग पर टिहरी के पास 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सुबह करीब 8 बजे हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ ही एंबुलेंस सेवा की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। इसमें चौदह लोग मारे गए और 17 लोग घायल हो गए।
सीएम दुख व्यक्त करते हुए की आर्थिक मदद की घोषणा
इस दौरान घायलों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर भी घटनास्थल पर पहुंच भेजा गया। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें हेलिकॉप्टर से  एम्स, ऋषिकेश में भेजा गया। वहीं बाकी घायलों का इलाज टिहरी जिला अस्पताल और चंबा के मसीहा अस्पताल में किया जा रहा है।  इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये  और घायलों लिए 50,000 रुपये की मदद का ऐलान किया है।

उत्तराखंड के 5.38 लाख लोगों को बहुत जल्द मिलेगा फ्री हेल्थ स्कीम का लाभ

केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग को 10 करोड़ की स्वीकृति

 

Posted By: Shweta Mishra