पाकिस्तान में नौसैनिक समेत 14 बस यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पहले यात्रियों के पहचान पत्र देखे फिर बस से उतारकर गोली मार दी।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हाईवे पर गुरुवार को नौसैनिक समेत 14 बस यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि लगभग 15 से 20 बंदूकधारियों ने कराची और ग्वादर के बीच यात्रा करने वाली पांच से छह बसों को ओरमारा इलाके में मकरान कोस्टल हाईवे पर रोका और कुछ तीन दर्जन यात्रियों का पहचान पत्र देखा और उसमें 16 लोगों को गोली मार दी। बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट ने बताया कि हमला करने वाले करीब 15 से 20 अज्ञात बंदूकधारी अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर की वर्दी पहने थे। उन्होंने बताया कि कुल 16 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग भागने में सफल रहे।पाक ने कहा, भारत के नकारात्मक रवैये को नजरअंदाज कर करते रहेंगे शांतिप्रयासपीएम ने जाहिर की संवेदना
प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की और पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। बलूचिस्तान के गृहमंत्री जिया लैंगोव ने कहा कि हमने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इन हत्याओं के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है और किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि क्षेत्रफल के हिसाब से बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और गरीब प्रांत है। इस प्रांत की सीमाएं अफगानिस्तान और ईरान से लगती हैं। पहले भी कई बार इसी तरह के हमलों में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जातीय कामगारों और अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों को निशाना बनाया जा चुका है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पिछले हफ्ते हजारा शिया समुदाय को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था। इसमें 21 लोग मारे गए थे और 60 घायल हुए थे।

Posted By: Mukul Kumar