-शहरी जलापूर्ति योजना का आज सीएम करेंगे शिलान्यास

-290

करोड़ होंगे अर्बन वाटर सप्लाई फेज-1 में खर्च

-858

किलोमीटर बिछाई जाएगी पाइपलाइन

-05

सालों तक मेंटेनेंस भी करेगी कंपनी

24

हजार घरों को मिल रहा पानी

RANCHI: शहरी जलापूर्ति योजना के फेज-1 के तहत राजधानी में पानी संकट से लोगों को छुटकारा मिलने वाला है। इस योजना में 290 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं 14 वाटर टावर का भी निर्माण कराया जाएगा। इससे राजधानी के लोगों को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 22 फरवरी को योजना का शिलान्यास सीएम करेंगे। बताते चलें कि पहले से ही शहर में 24 हजार लोगों को पानी की सप्लाई की जा रही है।

पानी की दौड़ होगी खत्म

नई योजना के तहत सिटी में 1,06,935 घरों में कनेक्शन दिया जाएगा। घर-घर कनेक्शन पहुंचाने के लिए 858 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इससे 24 घंटे सात दिन लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा काम करने वाली एजेंसी पांच सालों तक इसका मेंटेनेंस भी करेगी। ऐसे में सिटी के लोगों को पानी के लिए दर-दर नहीं भटकना होगा।

Posted By: Inextlive