अफगानिस्तान के गार्डज शहर में एक मस्जिद के पास दो विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 15 लोग मारे गए हैं जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

काबुल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गार्डज शहर में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास दो विस्फोट किये गए हैं। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि विस्फोट दोपहर में करीब 1.30 बजे हुआ, उस दौरान लोग इमाम-ए-जामन मस्जिद के अंदर शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे।

आसपास के इलाकों को किया गया बंद

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जानकारी और निष्कर्षों से पता चला है कि जब लोग मस्जिद के अंदर थे तो दो विस्फोट हुए। अब तक, हमारे पास इससे अधिक जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस हमले में घायलों की संख्या बढ़ सकती है। सभी पीड़ितों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों को विस्फोट के बाद बंद कर दिया है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

मार्च में भी मसजद के पास हमला

बता दें कि अफगानिस्तान में मस्जिद के पास अब तक कई हमले हो चुके हैं। इससे पहले मार्च में काबुल शहर में स्थित एक शिया मस्जिद के पास आत्मघाती हमला किया गया था। उस वक्त इस हमले में सात लोग मारे गए थे और 10 से अधिक लोग घायल हुए थे।  

अफगानिस्तान : पुलिस के साथ मुठभेड़ में 22 तालिबानी आतंकी ढेर, दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत

अफगान आर्मी ने तालिबानियों के चंगुल से छुड़ाए 54 लोग

Posted By: Mukul Kumar