यदि आप काॅमर्स ग्रेजुएट हैं आैर सीए क्वालिफाइड हैं तो आपके लिए नेशनल इंश्योरेंस में अकाउंट्स एप्रेंटिस का अच्छा मौका है। 21 से 27 साल तक के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।150 पद, एनआईसीएलPost : अकाउंट्स एप्रेंटिसAge : 21-27 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास कॉमर्स डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स सीए क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 600Last date to apply : 27-11-2018 For detail : www.nationalinsuranceindia.nic.co.in65 पद, एनआईटी, कुरुक्षेत्रPost : सीनियर टेक्निकल/ मेडिकल ऑफिसर, अकाउंटेंट व अन्यAge : 50 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए/बीई/बीटेक की डिग्री हो। साथ ही रेलिवेंट ट्रेड से इंजीनियरिंग/आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 500Last date to apply : 14-12-2018 For detail : www.nitkkr.ac.in32 पद, रूरल डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट, झारखंडPost : ट्रेनिंग/ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व अन्यAge : 18-45 साल अधिकतम

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए की डिग्री हो। साथ ही उनके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन/मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर किया जाएगा।Last date to apply : 5-12-2018For detail : www.applyrdd.jharkhand.gov.in16 पद, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेडPost : कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर्सAge : 25 साल अधिकतम Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 12-12-2018For detail : www.bel-india.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh