RANCHI: राज्य के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल स्टूडेंट्स की नगर विकास विभाग में नियुक्ति की जा रही है। यह राज्य में पहली बार हो रहा है, जब पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट्स को सरकार नियुक्त करने जा रही है। नगर विकास विभाग द्वारा पहले फेज में 150 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन जूनियर इंजीनियर पद के लिए हुआ है। इसकी मेरिट लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। इसमें जिनका नाम शामिल है उनका सर्टिफि केट वेरीफि केशन किया जा रहा है। इस तरह पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की सरकार में नौकरी का रास्ता खुल गया है। फि लहाल इनकी नियुक्ति संविदा के आधार पर की जा रही है। गौरतलब हो कि पिछले साल ही नगर विकास विभाग ने एडवर्टाइजमेंट निकालकर राज्य के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का रिटेन और मौखिक इंटरव्यू लिया था।

नगर विकास विभाग में नियुक्ति

नगर विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी नगर विकास विभाग के अंतर्गत कई कार्य हो रहे हैं। रांची स्मार्ट सिटी, अमरूत प्रोजेक्ट, नमामि गंगे, आरआरडीए, नगर निगम, नगर निकाय सहित कई संस्थान है, जहां इंजीनियरों की काफ कमी है। सबसे अधिक जरूरत राज्य के नगर निगम और नगर निकायों में जूनियर इंजीनियर की है। जूनियर इंजीनियर नहीं रहने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी स्वच्छता योजना सहित कई तरह के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

Posted By: Inextlive