- यात्रा में संचालित होने वाली बसों की लाटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी

RISHIKESH: चारधाम सहित श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का बीते चार दशक से संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस वर्ष यात्रा में 1500 बसों का बेड़ा शामिल किया है. यात्रा में संचालित होने वाली बसों की लाटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी. इसके बाद बसों की सूची परिवहन विभाग को सौंप दी जाएगी.

किराये में कोई वृद्धि नहीं

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति में उत्तराखंड की नौ परिवहन कंपनियां जीएमओयू, टीजीएमओ, यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ, जीएमसीसी, रूपकुंड, दून वैली, सीमांत सहकारी संघ, बहुद्देश्यीय सहकारी समिति और यूजर्स कंपनी रामनगर शामिल हैं. इस वर्ष यात्रा का संचालन करने के लिए इन सभी कंपनियों की ओर से टीजीएमओ के संचालक भानुप्रकाश रांगड़ को अध्यक्ष चुना गया है. ट्यूजडे को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण किया. चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड स्थित रोटेशन कार्यालय परिसर में सभी कंपनियों के पदाधिकारियों और संचालकों की बैठक बुलाई गई. इस मौके पर अध्यक्ष भानुप्रकाश रांगड़ ने कहा कि परिवहन व्यवसाय से उत्तराखंड के कई परिवार जुड़े हुए हैं. रोटेशन व्यवस्था समिति बीते चार दशक से बेहतर तरीके से चारधाम यात्रा का संचालन कर रही है और इस वर्ष भी वह यात्रियों के लिए सुरक्षित एवं सुलभ यात्रा की व्यवस्था करेगी। बताया कि इस वर्ष संयुक्त रोटेशन करीब 1500 बसों का बेड़ा यात्रा में शामिल करेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष तय किराया ही लागू रहेगा. किराये में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है.

Posted By: Ravi Pal