फोटो.14--

-मंगलवार को एलाइजा जांच में 71में डेंगू की पुष्टि

HARIDWAR : धर्मनगरी में डेंगू का कहर जारी है। ट्यूजडे को एलाइजा जांच में 7क् मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इससे मरीजों की संख्या बढ़कर क्भ्ब् होने से हड़कंप मचा है। जबकि आठ नए मरीज सामने आने के बाद डेंगू केसंदिग्ध मरीजों का आंकड़ा ख्7भ् हो गया है।

7क् मरीजों में डेंगू की पुष्टि

शहर व देहात में डेंगू का प्रकोप मचा है। डेंगू के मरीजों का आंकड़ा कम होने के बाद बढ़ता जा रहा है। पूर्व में हुई एलाइजा जांच में 8फ् मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। जबकि डेंगू के लक्षण वाले मरीजों का उपचार सरकारी अस्पतालों समे निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। इसके बाद मरीजों के खून के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। इनमें से 7क् मरीजों में मंगलवार को डेंगू की पुष्टि हुई है। इससे मरीजों की संख्या क्भ्ब् हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी डा। गुरनाम सिंह ने बताया कि आठ नए संदिग्ध मरीजों में भीमगौड़ा के दो, बहादराबाद के एक, हरिद्वार शहर के एक, जमालपुर कलां के एक, रावलीमहदूद के एक, सलेमपुर में एक, रुड़की के एक में रेपिड टेस्ट जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। लार्वा नष्ट कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive