12वीं पास के लिए पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर की वैकेंसी निकाली है। 18 से 40 साल तक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।157 पद, पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमिशनPost : सब इंस्पेक्टरAge : 18-40 सालEducational qualification : कंडीडेट्स इंटरमीडिएट क्वॉलिफाइड होने चाहिए और उन्हें बंगाली भाषा बोलना, पढऩा और लिखना भी आना चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 18-09-2018For details : www.pscwbapplication.in106 पद, आरजीएवीपीPost : क्लस्टर लेवल मैनेजर, प्रोजेक्ट एसोसिएटAge : 21-40 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास सोशियोलॉजी/सोशल वर्क/कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या डिग्री हो। कुछ पोस्ट के लिए कंडीडेट्स कॉमर्स ग्रेजुएट हों और उन्हें अकाउंटिंग में एक्सपीरियंस हो। डीटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ग्रुप डिसकशन और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 24-08-2018For details : www.rgavp.org214 पद, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, शिवपुरीPost : मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर, स्टाफ नर्सAge : 45 साल अधिकतम

Educational qualification : ऑफिसर की पोस्ट के लिए कंडीडेट्स के पास एमबीबीएस और नर्सिंग की पोस्ट के लिए नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करेSelection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 27-08-2018For details : www.mpez.co.in60 पद, रिजर्व बैंक ऑफ इंडियाPost : स्पेशलिस्ट ऑफिसर, ग्रेड-बीAge : 24-34 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास फाइनेंस में एमबीए या सीए/आईसीडब्लूए की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स और अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन आईबीपीएस रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए होगा।Last date to apply : 7-09-2018For details : www.rbi.org.in/

Posted By: Satyendra Kumar Singh