-शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन के लिए लगातार बढ़ रही अभ्यर्थियों की संख्या

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महज सात दिनों में 16 हजार तक पहुंच गई। ऐसे में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अभी और अधिक होने की संभावना है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

20 तक कर सकते हैं आवेदन

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से पुनर्मूल्यांकन के लिए जारी निर्देश के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 20 अक्टूबर की शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों को पुनर्मूल्यांकन के लिए स्वयं ही आवेदन करना होगा। किसी अन्य अभ्यर्थी द्वारा किए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑन लाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए जारी किए रजिस्ट्रेशन नम्बर, अनुक्रमांक, जन्म तिथि के साथ अपना मोबाइल नम्बर भी अंकित करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को पुनर्मूल्यांकन के लिए दूसरा कोई अवसर या पत्राचार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Posted By: Inextlive