इस बार इलेक्शन में महिला फोर्स भी बड़ी संख्या में तैनात

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN: जनरल इलेक्शन को लेकर पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से पूरी तैयारियां करने का दावा किया गया है. आईजी दीपम सेठ ने बताया कि इलेक्शन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. साथ ही मैनपावर ऑडिट किया गया. करीब 16 हजार राज्य पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में रहेंगे. इसमें सभी रैंक के अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस बार के इलेक्शन में महिला फोर्स भी बड़ी संख्या में तैनात रहेगी.

704 बूथ वलनीरेबल,1200 क्रिटिकल
आईजी ने बताया कि पुलिस स्तर पर 704 बूथ वलनीरेबल व 1200 क्रिटिकल के तौर पर चिन्हित किए गए हैं. वलनीरेबल बूथ्स पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल व क्रिटिकल बूथ्स पर पीएसी अतिरिक्त रूप से मुस्तैद रहेगी. इस बार इलेक्शन में महिला फोर्स भी बड़ी संख्या में तैनात की गई है. 270 महिला एसआई, 1900 महिला कान्सटेबल व पीएसी की 2 महिला कम्पनी लगाई जा रही हैं. चुनाव ड्यूटी में राज्य के 4500 होमगार्ड तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त 13 हजार होमगार्ड यूपी, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान से मांगे गए हैं. पीआरडी व वन से 5 हजार व एसडीआरएफ के 300 कर्मी ड्यूटी में लगाए जा रहे हैं. राज्य की आवश्यकता के अनुसार केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 30 कम्पनियां आ चुकी हैं जबकि 35 कम्पनियां और मिलेंगी.

Posted By: Ravi Pal