16वीं लोकसभा भंग हो गई है। अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


कानपुर। 16वीं लोकसभा शनिवार को आम चुनाव के बाद भंग कर दी गई है और अब नए सदन का गठन किया जा रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को कैबिनेट भंग करने की सिफारिश को स्वीकार करते हुए इस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी है।  राष्ट्रपति भवन ने इस बात की पुष्टि की। इससे पहले, सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें 17वीं लोकसभा गठन करने वाले नव-निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी। 16 वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून, 2019 तक था।Lok sabha Election Result 2019: भाजपा का सबके वोट पर डाका, पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले सात फीसद ज्यादा मिले वोटएनडीए को मिली 352 सीटें
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को घोषित हुए हैं। इस बार चुनाव में बीजेपी फिर से पूर्ण बहुमत में आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरह से इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए को 542 लोकसभा सीटों में से 352 सीटें मिली हैं, जबकि यूपीए सिर्फ 87 सीटों को हासिल करने में कामयाब रही।इनमें भाजपा को 303 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 52 सीटें आईं हैं। इस चुनाव में सबसे अधिक 76 महिलाएं संसद पहुंचीं हैं। महिलाओं को संसद पहुंचाने में ओडिशा और पश्चिम बंगाल का खास योगदान है।

Posted By: Mukul Kumar